चंडीगढ़ / हरियाणा , अक्टूबर 10 -- ) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 17 अक्टूबर को सोनीपत दौरे की तैयारियों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री सोनीपत दौरे के दौरान कई करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन करेंगे, जो राज्य के विकास को नई दिशा देंगे।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को यहां अधिकारियों को कार्यक्रम से संबंधित सभी व्यवस्थाएँ समयबद्ध और समन्वित रूप से पूरी करने, सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, रूट प्लान और बुनियादी ढाँचे की तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए अलग रूट प्लान और पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
श्री सैनी ने कहा कि राज्य ने पिछले एक दशक में विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है और प्रधानमंत्री के इस दौरे से राज्य की विकास यात्रा को और बल मिलेगा।
बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित