शिवपुरी , अक्टूबर 21 -- शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र की दीनदयाल पुरम कॉलोनी में सोमवार शाम दीपावली के दिन सेवानिवृत्त डीएसपी पी.पी. मुद्गल की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतका सुषमा मुद्गल (58) पत्नी पी.पी. मुद्गल ने अपने घर में फांसी लगाई। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित