नयी दिल्ली , दिसम्बर 01 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, समर्पण और संयम को राज्यसभा के सभापति सी पी राधाकृष्णन के व्यक्तित्व का सार बताते हुए कहा है कि उनके मार्गदर्शन में यह सदन नये आदर्श स्थापति करेगा। उप राष्ट्रपति चुने जाने के बाद संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन श्री राधाकृष्णन की अध्यक्षता में सदन के पहले दिन की कार्यवाही शुरू होने पर उनका स्वागत करते हुए श्री मोदी ने कहा कि किसान परिवार से निकले और पूरा जीवन समाज सेवा में समर्पित करने वाले व्यक्ति का यह आसन संभालना सभी के लिए गौरव का विषय है। श्री राधाकृष्णन के व्यक्तित्व को सेवा, समर्पण और संयम का संगम बताते हुए उन्होंने कहा कि उच्च सदन में उनका मार्गदर्शन प्रेरणादायी रहेगा। उन्होंंने कहा कि श्री राधाकृष्णन का इस पद पर पहुंचना भारत के लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है।
प्रधानमंत्री ने सत्ता पक्ष के सदस्यों की ओर से उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि सभी दलों के सदस्य सदन के साथ साथ सभापति की गरिमा की भी चिंता करेंगे और सम्मान बनाये रखेंगे। श्री मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों में श्री राधाकृष्णन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने सांसद रहते हुए और कई राज्यों के राज्यपाल के रूप में अपनी छाप छोड़ी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित