नयी दिल्ली , अक्टूबर 07 -- सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने प्रसिद्ध अभिनेता और भारतीय सेना के मानद अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) मोहनलाल को समाज में उनके उत्कृष्ट योगदान और सशस्त्र बलों के साथ उनके निरंतर जुड़ाव के लिए मंगलवार को यहां थल सेनाध्यक्ष प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) मोहनलाल मई 2009 में प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद से सम्मानित मोहनलाल सेवा, अनुशासन और राष्ट्रीय गौरव के मूल्यों को आत्मसात करते हुए भारतीय सेना से गहराई से जुड़े रहे हैं। अगस्त 2024 में वायनाड प्राकृतिक आपदा के दौरान राहत कार्यों में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
वह सिनेमा के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण और कल्याणकारी पहलों के क्षेत्र में कार्यरत विश्वशांति फाउंडेशन के सामाजिक कार्यों के भी समर्थक रहे हैं।
प्रसिद्ध अभिनेता को पद्मश्री (2001), पद्मभूषण (2019) और दादा साहब फाल्के पुरस्कार (2025) से सम्मानित किया जा चुका है और उनकी चार दशकों से भी अधिक की शानदार कलात्मक यात्रा, जिसमें मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में 400 से अधिक फ़िल्में शामिल हैं ने पूरे भारत में लाखों लोगों को प्रेरित किया है।
सेवा, परोपकार और वर्दी के प्रति अटूट सम्मान की भावना को देखते हुए सेना प्रमुख ने लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) मोहनलाल को थल सेनाध्यक्ष प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित