नई दिल्ली , नवंबर 25 -- श्रीलंका में भारतीय सेना के ऑपरेशन पवन के तीन दशक से भी ज़्यादा समय बाद सेना की ओर से पहली बार मंगलवार को इस ऑपरेशन के शहीदों को आधिकारिक तौर पर श्रद्धांजलि दी गयी। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने यहां राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए 1,171 भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस ऑपरेशन में 3500 से ज्यादा सैनिक घायल भी हुए थे। सेना प्रमुख के साथ सेना उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह भी थे जिन्होंने एक युवा अधिकारी के रूप में इस ऑपरेशन में हिस्सा लिया था।

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन पवन के परमवीर चक्र विजेता मेजर आर परमेश्वरन को श्रद्धांजलि दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित