मुंबई , दिसंबर 23 -- उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के राज्यसभा सांसद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) मिलकर बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव लड़ेंगी। इस गठबंधन की औपचारिक घोषणा दोनों नेता बुधवार दोपहर एक संवाददाता सम्मेलन में करेंगे।
श्री राउत ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, "शिवसेना और मनसे बीएमसी एवं अन्य नगर निगम चुनाव लड़ने के लिये गठबंधन कर रहे हैं। कल दोपहर 12 बजे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे संयुक्त रूप से बातचीत करेंगे और दोपहर 12.30 बजे तक गठबंधन की औपचारिक घोषणा करेंगे। सीट बंटवारे से जुड़ी लगभग पूरी प्रक्रिया कल रात पूरी हो गयी थी।"जब पूछा गया कि ठाकरे बंधु मुंबई सहित कितने नगर निगमों में एक साथ चुनाव लड़ने का इरादा रखते हैं, तो श्री राउत ने कहा, "हम निश्चित रूप से मुंबई, ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, नवी मुंबई, मीरा-भायंदर, नासिक और पुणे के प्रमुख नगर निगमों में एक साथ चुनाव लड़ेंगे। इस संबंध में दोनों पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय स्तर पर चर्चा लगभग पूरी हो गयी है।"सूत्रों के अनुसार, बीएमसी चुनाव लड़ने के लिये सीट-बंटवारे का फॉर्मूला यह है कि उद्धव के नेतृत्व वाली शिवसेना मुंबई के कुल 227 वार्डों में से लगभग 145 से 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि मनसे लगभग 65 से 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बाकी 10-12 सीटें शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( शरद पवार) के लिये छोड़ी जाएंगी, जिसके ठाकरे भाइयों के साथ गठबंधन करने की संभावना है।
हालांकि, यह निर्धारित नहीं है कि ठाकरे भाइयों का राकांपा (शरद पवार) के साथ गठबंधन होगा, क्योंकि फिलहाल वह अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के साथ पुणे नगर निगम चुनाव एक साथ लड़ने की बातचीत कर रही है। यह उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को स्वीकार्य नहीं है।
श्री राउत ने कहा, "अगर दोनों राकांपा पुणे में एक साथ आते हैं तो अजीत पवार को भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन में रहने का कोई हक नहीं है। अगर दोनों राकांपा गठबंधन बनाते हैं तो शिवसेना (यूबीटी) उनके साथ गठबंधन नहीं करेगी। पुणे में मनसे और शिवसेना (यूबीटी) का गठबंधन होगा। अगर कांग्रेस पुणे में हमारे साथ आना चाहती है, तो वे आ सकते हैं। हम पुणे और नासिक में गठबंधन के बारे में कांग्रेस से बात कर रहे हैं।"उन्होंने कहा, "हम देश के संविधान की रक्षा के लिए एक साथ आए हैं। शरद पवार हमारे मार्गदर्शक हैं। वह अपनी बात पर कायम हैं कि मोदी और शाह लोकतंत्र के हत्यारे हैं। अगर आज शरद पवार के साथ हमारी बातचीत सफल होती है, तो शरद पवार भी कल (बुधवार) हमारे संवाददाता सम्मेलन में शामिल होंगे।"सूत्रों ने यह भी बताया कि श्री राउत अभी भी कांग्रेस को ठाकरे भाइयों के साथ गठबंधन करने के लिये मनाने की कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी फोन किया जबकि कांग्रेस इस बात पर अड़ी है कि वह बीएमसी चुनाव अकेले लड़ेगी।
इस बीच, सूत्रों ने बताया कि भांडुप, कांदिवली, बोरीवली, मुलुंड उपनगरों के कुछ अहम वार्डों को लेकर शिवसेना (यूबीटी) और मनसे के बीच अंदरूनी लड़ाई चल रही है, हालांकि इसमें से ज़्यादातर सीटों पर सहमति बन गयी है। फिर भी, सूत्रों का कहना है कि शिवसेना (यूबीटी) और मनसे दोनों ही मुंबई के पूर्वी उपनगर भांडुप इलाके में वार्ड नंबर 114 जैसी कुछ अहम सीटों पर चुनाव लड़ने के अपने-अपने दावे छोड़ने को तैयार नहीं हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित