मुंबई , नवंबर 27 -- आईटी, निजी बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों में लिवाली से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई का सेंसेक्स पहली बार 86,000 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक पहली बार 26,300 अंक तक पहुंचने में कामयाब रहा।

बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई और बीच कारोबार में एक समय सेंसेक्स 446 अंक उछलकर 86,055.86 अंक पर पहुंच गया था। अंत में यह 110.87 अंक (0.13 प्रतिशत) की बढ़त में 85,720.38 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी बीच कारोबार में 105 अंक चढ़कर 26,310.45 अंक पर पहुंच गया, हालांकि अंत में यह 10.25 अंक यानी 0.04 प्रतिशत ऊपर 26,215.55 अंक पर बंद हुआ।

दोनों प्रमुख सूचकांकों के लिए ये दूसरे सबसे ऊंचे बंद स्तर हैं। इनका ऐतिहासिक उच्चतम स्तर 24 सितंबर 2024 को दर्ज किया गया था।

मझौली कंपनियों के सूचकांकों में भी तेजी रही जबकि छोटी कंपनियों से सूचकांकों में जबरदस्त गिरावट देखी गयी। मीडिया, आईटी, वित्तीय कंपनियों और निजी बैंकों के समूहों से सूचकांक हरे निशान में रहे। ऑटो, सार्वजनिक बैंकों, तेल एवं गैस, रियलिटी और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पादों के सूचकांक लाल निशान में रहे।

सेंसेक्स की बढ़त में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, एलएंडटी और हिंदुस्तान यूनीलिवर का योगदान सबसे अधिक रहा। भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और मारुति सुजुकी के शेयरों में गिरावट रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित