श्रीगंगानगर , दिसम्बर 21 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिलेे के सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात एक अज्ञात चोर ने पांच कैंटीनों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रेलवे पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर की तलाश में जुट गई है।
यह घटना शनिवार-रविवार की रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। चोर ने प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2 और 4 पर स्थित कैंटीनों को निशाना बनाया। उसने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक कैंटीन के गल्ले से कुछ रुपये चुराए और एक लॉलीपॉप के डिब्बे से सारी टॉफियां निकाल लीं, जबकि खाली डिब्बा वहीं छोड़ दिया। प्लेटफॉर्म नंबर दो पर स्टॉल नंबर पांच का शीशा तोड़कर चोर ने भेलपुरी खाई और गल्ले से लगभग करीब 3500 रुपये उड़ा लिए।
सूत्रों ने बताया कि इसी प्लेटफॉर्म पर कैंटीन नंबर दो का शीशा तोड़कर उसने गल्ले से करीब एक हजार रुपये चुराए। प्लेटफॉर्म नंबर चार पर श्री राधा रानी फूड्स की दो खिड़कियों के शीशे तोड़कर चोर अंदर घुसा और गल्ले से कुछ नगदी चुराकर फरार हो गया। इसी प्लेटफॉर्म पर विनायक फूड सर्विस के ताले तोड़कर चोरी की गई। इन सभी घटनाओं की फुटेज स्टॉलों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित