श्रीगंगानगर , अक्टूबर 03 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को झगड़े में चार लोग घायल हो गए ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूरतगढ़ में शाम को मीना पेट्रोल पंप के पीछे लाल कोठी के पास आसिफ (19) के घर के आगे प्रदीप चांवरिया, हरीश कुमार और मुकेश कुमार बैठे थे। इसी दौरान शाम को करीब पांच बजे विक्की मील अपने साथियों के साथ आया। उन्होंने तलवार, पिस्तौल और लाठियों से उन पर हमला कर दिया। हमले में प्रदीप चांवरिया (24), आसिफ मिरासी (19), हरीश (17) और मुकेश (22) घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि प्रदीप के कंधे में गोली लगी। आसिफ मिरासी पर तलवारों के वार पैरों और हाथों पर लगे। इन दोनों को गंगानगर भेज दिया गया । हरीश और मुकेश को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक प्रतीक मील, कार्यवाहक थाना प्रभारी दिलीप जाखड़, उप निरीक्षक शिवलाल मीणा ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। प्रदीप चांवरिया के पर्चा बयान पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित