श्रीगंगानगर , अक्टूबर 30 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ उपखंड क्षेत्र में स्थित सूरतगढ़ ताप विद्युत संयंत्र की सुपर क्रिटिकल इकाइयों में गुरुवार को आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अंदेशा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब साढ़े पांच बजे संयंत्र की सातवीं और आठवीं सुपर क्रिटिकल इकाइयों (प्रत्येक 660 मेगावाट क्षमता वाली) को कोयला पहुंचाने वाली कन्वेयर बेल्ट में अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी कन्वेयर बेल्ट जलकर राख हो गई और इससे जुड़े ऊंचे टावरों तक लपटें पहुंच गईं।

सूत्रों ने बताया कि संयंत्र के क्रेशर हाउस में स्थित बीसीएन 22 एबी बेल्ट सिस्टम इस आग की चपेट में आ गया, जिससे कोयला आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। सूत्रों ने बताया कि आग की वजह से संयंत्र की उत्पादन क्षमता पर गंभीर असर पड़ सकता है, और इसके मरम्मत कार्य में लंबा समय लग सकता है।

सूत्रों ने बताया कि आग बुझाने के प्रयासों में ताप विद्युत संयंत्र की अपनी अग्नि शमन प्रणाली को सक्रिय किया गया। साथ ही पांच दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। संयंत्र के कर्मचारी और दमकलकर्मी रात आठ बजे तक आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हुए थे, लेकिन आग अब भी सुलग रही थी। संयंत्र के सूत्रों का कहना है कि आग पूरी तरह बुझाने में और समय लग सकता है, क्योंकि कोयले की बारीक धूल और घर्षण से बार-बार चिंगारी भड़कने का खतरा बना हुआ है।

संयंत्र प्रबंधन की ओर से इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित