सूरजपुर , नवंबर 23 -- छत्तीसगढ़ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में पदस्थ नवाचारी शिक्षक बिहारी लाल साहू ने अपनी रचनात्मक सोच और मेहनत से एक ऐसा कार्य किया है, जिसे पूरे क्षेत्र में सराहना मिल रही है। विद्यालय परिसर में वर्षों से पड़े जंग लगे और अनुपयोगी लोहे के पाइप, एंगल और अन्य कबाड़ सामग्री को उन्होंने नए जीवन से भरते हुए एक भव्य स्वागत द्वार का रूप दे दिया। यह स्वागत द्वार न केवल विद्यालय की शोभा बढ़ाता है, बल्कि छात्रों और आगंतुकों को विद्यालय प्रवेश पर एक सकारात्मक और आकर्षक वातावरण प्रदान करता है। स्कूल को संवारने का जिम्मा जहां एक शिक्षक ने अकेले ही उठा लिया तो वहीं दूसरी ओर शिक्षक के स्कूल और बच्चों के प्रति समर्पण को देखकर प्राचार्य पीसी सोनी ने शिक्षक के सम्मान के लिए कमान संभाली हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित