सूरजपुर , अक्टूबर 02 -- सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखंड स्थित भांडी गांव के पनिका पारा में खाद्य विषाक्तता की एक दुखद घटना में 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई है जबकि उनके पति और नन्ही बेटी सहित नौ अन्य लोग गंभीर रूप से बीमार हैं और अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका प्रीति को गंभीर उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित