श्रीगंगानगर , दिसम्बर 31 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर के सदर थाना क्षेत्र में हनुमानगढ़ मार्ग पर स्थित बाबा दीपसिंह कॉलोनी में सेना के एक अधिकारी के सूने मकान में चोरी ने लाखों रुपये के स्वर्णाभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसलमेर जिले में नियुक्त सैन्य अधिकारी के बाबा दीपसिंह कॉलोनी की गली नंबर दो में स्थित मकान नंबर नौ में यह वारदात हुई है। वह अपने परिवार के साथ पैतृक गांव साधुवाली में आए हुए हैं। उनको कल शाम किसी ने बताया कि बाबा दीपसिंह कॉलोनी में उनके मकान के ताले टूटे हुए हैं। वह अपने मकान पर तुरंत पहुंचे। घर के बाहर वाले गेट का ताला टूटा हुआ था जबकि अंदर कमरों में वह अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि करीब 12 तोले सोने के आभूषण और एक लाख 95 हजार नगद चोरी हुए हैं।

पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दो-तीन संदिग्ध युवक चारदीवारी कूदकर अंदर प्रवेश करते हुए दिखाई दिए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार चोरी की घटना मंगलवार तड़के सवा तीन से सवार चार बजे के दौरान हुई है। पुलिस गंभीरता से चोरों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित