नयी दिल्ली , दिसंबर 24 -- अग्रणी व्यक्तिगत हाइजिन और आरोग्य कंपनी सूथ हेल्थकेयर ने जापान की ओसाकी मेडिकल कॉरपोरेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।
ओसाकी मेडिकल ने पहली बार किसी भारतीय कंपनी से करार किया है। इस रणनीतिक सहयोग के तहत भारतीय बाजार में पहली बार प्रीमियम जापानी फेमिनिन हाइजिन, मैटरनिटी और बेबी केयर उत्पाद पेश किये जायेंगे।
सूथ हेल्थकेयर ने हाल ही में मौजूदा निवेशकों और अति धनाढ्य परिवारों के एक समूह से 45 करोड़ रुपये जुटाये थे।
एमओयू के अंतर्गत ओसाकी मेडिकल अपने वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त फेमिनिन, मदर एवं बेबी हाइजिन उत्पादों की श्रृंखला भारत में उपलब्ध करायेगा। ये उत्पाद जापानी सटीक निर्माण, कड़े सुरक्षा मानकों और उच्च गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं। प्रारंभिक चरण में इन उत्पादों का आयात जापान से किया जायेगा, जिससे भारत में प्रीमियम हाइजिन समाधानों की बढ़ती मांग पूरी की जा सके।
दोनों कंपनियां दूसरे चरण में भारत में स्थानीय विनिर्माण शुरू करने की योजना बना रही हैं, जिससे वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में देश की भूमिका और मजबूत होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित