पटना , नवंबर 25 -- िहार सरकार के नए सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को विभाग का कार्यभार ग्रहण किया और कहा कि सरकार के संचालन में इस विभाग की भूमिका बहुत अहम होती है।

श्री चौधरी के विभाग पहुंचने पर विभाग के सचिव अनुपम कुमार और निदेशक वैभव श्रीवास्तव ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।

मंत्री श्री चौधरी ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क अत्यंत महत्वपूर्ण विभाग है, जो सरकार के सभी 45 विभागों की सटीक जानकारी, आंकड़े और जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का दायित्व निभाता है। उन्होंने कहा कि सरकार की हर योजना और काम को जन-जन तक पहुंचाना और लोगों को योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाना ही विभाग का लक्ष्य होगा। उन्होंने कहा कि विभाग का कार्यक्षेत्र अनुमंडल स्तर तक विस्तृत है और भविष्य में इसे और अधिक प्रभावी बना कर सरकार की उपलब्धियां और योजनाएं पारदर्शी ढंग से जनता तक पहुंचाई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि श्री चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में तीसरी बार सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री बने हैं। इससे पहले उन्होंने दो बार वर्ष 2015 और 2024 में सूचना विभाग का सफलतापूर्वक संचालन किया है।

सूचना और जनसपंर्क मंत्री ने कार्यभार ग्रहण करते ही अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता तक सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ फर्जी खबरों की तुरंत पहचान कर उनका खंडन करने की प्रक्रिया जारी रहेगी, जिससे सही जानकारी जनता तक पहुंच सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विभागों के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल जैसे फेसबुक, एक्स (ट्विटर), यूट्यूब और इंस्टाग्राम आदि पर आमजन की ओर से पूछे जाने वाले सवालों व समस्याओं का त्वरित तथा आधिकारिक जवाब दिया जाए।

मंत्री ने विभाग की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया एवं पब्लिक रिलेशन टीम और सोशल मीडिया टीम के कामकाज की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित