देहरादून , अक्टूबर 14 -- उत्तराखंड में ग्राम उत्थान परियोजना के अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई तकनीक के माध्यम से पर्वतीय राज्य के रुद्रप्रयाग जिले की एक महिला कृषक ने आत्मनिर्भर बन कर, एक नई इबारत लिखी है।
उदान सी.एल.एफ. मनसूना की शेयरधारक एवं सदस्य बिछना देवी को 2023 में ग्रामोत्थान परियोजना के नियमों एवं मानदंडों के अनुसार उनके व्यक्तिगत उद्यम के लिए सूक्ष्म सिंचाई गतिविधि को चयनित किया गया। इस उद्यम की कुल लागत 50,500 रुपये रही। जिसमें 25,250 रुपये बैंक ऋण, 10,250 रुपये उनका व्यक्तिगत अंशदान तथा 15,000 रुपये ग्रामीण उद्यम त्वरण परियोजना (आरईएपी) सहायता के रूप में प्राप्त हुए। उन्होंने इस उद्यम के तहत सब्जियों का उत्पादन प्रारंभ किया और वर्तमान में वह मनसूना एवं उखीमठ के क्षेत्रीय बाजारों में अपनी सब्जियां बेच रही हैं। इस गतिविधि से उन्हें वार्षिक 70,000 से 80,000 रुपये तथा मासिक 6,000 से 7,000 तक की आय प्राप्त हो रही है।
रुद्रप्रयाग के मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने इस सन्दर्भ में बताया कि बिछना देवी की सफलता से प्रेरित होकर क्षेत्र की अन्य महिलाएं भी सूक्ष्म सिंचाई तकनीक अपनाने के लिए आगे आ रही हैं। उन्होंने बताया कि अब बिछना देवी अपने कृषि उत्पादों का मूल्यवर्धन करने तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के लिए अचार, पापड़ निर्माण एवं आटा चक्की जैसे छोटे पैमाने के खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना की योजना बना रही हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित