मुंबई , नवंबर 25 -- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा-एसपी) की बारामती से सांसद एवं पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों की "निर्विरोध जीत" सुनिश्चित करने के "निहित स्वार्थों" के कारण गैर-भाजपा दलों के कई उम्मीदवारों को स्थानीय नगर निकाय चुनाव से हटने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
सुश्री सुले ने मंगलवार को एक्स पर कहा, "यह एक "चिंताजनक प्रवृत्ति" है, जहां स्थानीय नगर निकाय चुनावों में उम्मीदवारों को "धमकियों, दबाव और जबरदस्ती" के माध्यम से प्रतियोगिता से बाहर करने के बाद "निर्विरोध निर्वाचित" होने की कोशिश की जा रही है।"गौरतलब है कि राज्य भाजपा प्रमुख रवींद्र चव्हाण ने खुले तौर पर दावा किया था कि दो दिसंबर से शुरू होने वाले स्थानीय नगर निकाय चुनावों में पूरे राज्य के नगरपालिका परिषदों और नगर परिषदों में भाजपा के 100 पार्षद निर्विरोध चुने जा चुके हैं जिसके बाद सुश्री सुले ने महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयुक्त को यह पत्र लिखा है।
इससे पहले सोमवार को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख हर्षवर्धन सपकाल ने भाजपा पर सत्ता का खुलेआम दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और स्थानीय नगर निकाय चुनावों को एक तमाशा बताया। उन्होंने यह बयान श्री चव्हाण के उस बयान पर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि आगामी स्थानीय नगर निकाय चुनावों से पहले ही 100 भाजपा पार्षद "निर्विरोध" चुन लिए गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित