सुलतानपुर , अक्टूबर 12 -- उत्तर प्रदेश सुलतानपुर में रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक अनूप संडा के नेतृत्व में पीडीए सम्मान एवं मतदाता जागरूकता अभियान पदयात्रा निकाली गई, जो करीब 90 किलोमीटर की यात्रा तय करके 16 अक्टूबर को डॉ राम मनोहर लोहिया बस अड्डे पर संपन्न होगी।

आज सुबह शहर के बस स्टेशन स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ यह पद यात्रा शुरू हुई, जिसमें पार्टी के तमाम सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

संडा ने 'यूनीवार्ता' को बताया कि चार दिवसीय यह यात्रा पहले दिन शहर से निकलकर पयागीपुर, उतुरी, बिसानी, प्रतापगंज होते हुए अहलदादपुर में रात्रि विश्राम के बाद आगे निकलेगी। चार दिन में यह यात्रा 90 किलोमीटर की यात्रा के दौरान पीडीए के 125 पोलिंग बूथों मतदाताओं को अपने सम्मान, अधिकार के प्रति सचेत और जागरूक करने का काम करेगी।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और सरकार पर निशाना साधा आरोप लगाया कि सरकार समाज में भेदभाव कर रही है और वर्ण व्यवस्था को मजबूत करने का काम कर रही है, जिससे जातिगत भेदभाव चरम पर है।

उन्होंने दलित समाज के प्रति हो रहे भेदभाव के उदाहरण भी दिए, जैसे सीजेआई पर जूता फेंकने की घटना और हरियाणा में एक दलित आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में, जब दलितों के प्रति भेदभाव बढ़ रहा है, कोई नेता जो खुद को दलितों की देवी या मसीहा कहती हो, अगर वह सरकार की तारीफ करे तो यह फैसला जनता करेगी।

संडा ने सवाल किया कि मायावती सत्ता के साथ हैं या दलित समाज के साथ। सपा प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी उन सभी लोगों के साथ है जिनके साथ अन्याय, उत्पीड़न या भेदभाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि सपा उनके हक की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित