सुलतानपुर , दिसम्बर 23 -- उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के रोडवेज बस स्टेशन पर स्थित रैन बसेरे में एक यात्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

रोडवेज प्रशासन की सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को सुलतानपुर चिकित्सा महाविद्यालय भिजवा दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक यात्री ने सोमवार रात 8:20 बजे रैन बसेरे के रजिस्टर में अपना नाम राजकुमार शर्मा और पता ग्राम महरुआ, अंबेडकरनगर दर्ज कराया था। हालांकि, उसके पास से मिले आधार कार्ड में यात्री का नाम राजकुमार राम केवल शर्मा, उम्र 45 वर्ष, निवासी जैतूनपुरा, भिवंडी, ठाणे, महाराष्ट्र अंकित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित