सुलतानपुर , अक्टूबर 13 -- उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने दो दरोगा सहित चार सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अलावा जिले के दो थानाध्यक्ष और तीन क्षेत्राधिकारियों के कार्य क्षेत्र में फेर बदल किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के बेलहरी चौकी इंचार्ज भरत सिंह, मोतिगरपुर थाने के उप निरीक्षक संजय चौबे व मोतिगरपुर थाने के चार आरक्षियों आनंद सिंह, श्रीकांत, अजीम अहमद, मनीष को जनहित में पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक थाना चांदा अशोक सिंह को मोतिगरपुर थाने का प्रभारी व बंधुआकला में तैनात रहे निरीक्षक अपराध दीपेंद्र विक्रम सिंह को चांदा थाने का प्रभारी बनाया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित