सुलतानपुर , अक्टूबर 15 -- उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली से 500 मीटर दूर मियागंज बाजार में बुधवार तड़के एक घर में विस्फोट हो गया। इस घटना में 12 लोग घायल हुए हैं। विस्फोट इतना भीषण था कि घर की छत उड़ गई और आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब 4:40 बजे तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। नजीर के घर की छत पूरी तरह उड़ गई थी और अंदर से छोटे-छोटे धमाके लगातार हो रहे थे। सूचना मिलने पर 108 और 102 की चार एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
नजीर के बेटे यासीन ने बताया कि उनके पिता नजीर (65), मां जमातुल निशा (62), नूर मोहम्मद (25), सुहैल (17), सदा (12), खुशी (15), सहाना (20) घायल हुए हैं। इसके अलावा, पड़ोसी अब्दुल हमीद के परिवार के फैजान (8) और कैफ (22) भी घायलों में शामिल हैं। विस्फोट की तीव्रता के कारण पड़ोसी अब्दुल हमीद के मकान को भी भारी क्षति पहुंची है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि घर के मालिक नजीर पहले शादी-ब्याह में आतिशबाजी (गोला बनाने) का काम करते थे। हालांकि, वर्तमान में उनका आतिशबाजी का लाइसेंस निरस्त था। विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित