नारायणपुर, सितंबर 27 -- सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों और आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की साजिश को नाकाम कर दिया है। थाना कोहकामेटा क्षेत्र के ग्राम कोडलियार नीचे पारा पहाड़ी से पांच कुकर कमांड आईईडी बरामद किए गए हैं।जिनका कुल वजन लगभग 25 किलोग्राम था।

पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुरिया के नेतृत्व में चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान के तहत 25 सितंबर को कैंप कोडलियार क्षेत्र में डी-माइनिंग और सर्चिंग अभियान चलाया गया था।अभियान के दौरान बीडीएस टीम ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए इन विस्फोटकों का पता लगाया और उन्हें नष्ट कर दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया,"यह आईईडी कुतुल एरिया कमेटी के सक्रिय नक्सलियों द्वारा लगाए गए थे। सुरक्षा बलों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया है।"इस सफल अभियान में जिला बल, आईटीबीपी 53 वीं वाहिनी बी कंपनी और बीडीएस टीम के जवानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस ने कहा कि नक्सल मुक्त जिला नारायणपुर के उद्देश्य से नक्सल विरोधी अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित