कांकेर, सितंबर 28 -- छत्तीसगढ़ में कांकेर और गरियाबंद जिले की पुलिस, डीआरजी के जवानों का बल तथा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मिलकर रविवार को सीतानदी एरिया कमेटी के कमांडर समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया।
मुठभेड़ में मारी गयी महिला नक्सली भाकपा (माओवादी) की सदस्य थी। तो वहीं दूसरे नक्सली की पहचान उप कमांडर राजेश के रूप में हुई है।
कांकेर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि गरियाबंद- कांकेर के रास्ते माड़ (अबूझमाड़) घुसने का एक रास्ता है। इस रास्ते का उपयोग सोनू और चलपति करते रहे हैं। सोनू और चलपति दोनों ही शीर्ष नक्सलियों को हाल ही में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने मार गिराया है।
कांकेर के एसपी के ही मुताबिक, तीनों ही नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। मुठभेड़ की जगह से एसएलआर बंदूक, थ्री नॉट थ्री और बारह बोर की बंदूक के साथ नक्सल सामग्रियां बरामद की गई है। एसपी ने मुठभेड़ जारी है की बात कही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित