रामनगर , अक्टूबर 15 -- उत्तराखंड में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पर्यटन सीजन के आगाज़ के साथ बुधवार को राज्य के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज अंतर्गत स्थित प्रसिद्ध कॉर्बेट वॉटरफॉल का रिबन काटकर विधिवत शुभारंभ किया।
इस मौके पर मंत्री उनियाल ने कहा कि सामुदायिक आधारित पर्यटन के ज़रिए स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है, उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जाए, ताकि आने वाले पर्यटकों को उत्कृष्ट अनुभव मिले। उन्होंने कहा कि कॉर्बेट वॉटरफॉल उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है, जहां हर साल हजारों पर्यटक देश और विदेश से पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि इस स्थल की सुंदरता और स्वच्छता बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। बेहतर व्यवस्थाओं से जहां वन विभाग की आय में वृद्धि होगी, वहीं स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और स्व-रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
श्री उनियाल ने कहा कि पर्यटन को ग्रामीण विकास और वन संरक्षण से जोड़कर इको-टूरिज्म मॉडल को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है कि स्थानीय युवा पर्यटन से जुड़े व्यवसायों में आगे आएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थानीय समुदायों को पर्यटन से सीधे जोड़ने के लिए प्रशिक्षण और आवश्यक सहयोग दिया जाए।
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रेखा कत्यूरा ने वन मंत्री से अनुरोध किया कि नैनीताल रोड पर खाली पड़ी वन भूमि में एक 'जंगल वन' विकसित किया जाए, जिससे कालाढूंगी में पर्यटन को नई पहचान मिल सके। उन्होंने कहा कि इससे न केवल पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी, बल्कि क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।
इस अवसर पर डीएफओ रामनगर ध्रुव सिंह मार्तोलिया, एसडीओ कामिनी आर्य, रेंजर मुकेश जोशी, विधायक प्रतिनिधि मयंक तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष रेखा कत्यूरा सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित