सुपौल , नवंबर 23 -- बिहार में सुपौल जिले की पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप और विदेशी शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार की देर रात राघोपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 27 पर एक मोटर गैराज के समीप से पुलिस ने एक कार से प्लास्टिक के 13 बोरे से 3205 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद की। इस सिलसिले में कार पर सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र निवासी बबलू कुमार साह के रूप में की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित