सुपौल , अक्टूबर 15 -- बिहार में सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के कटहरा मध्य विद्यालय में बुधवार को विषाक्त भोजन खाने से 80 बच्चे बीमार हो गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कटहरा मध्य विद्यालय में आज दोपहर बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया गया था। इस बीच एक बच्ची स्मिता कुमारी ने शिकायत की कि उसके खाने में मरी हुई छिपकली है। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य ने परोसा गया भोजन फेंकवा दिया। हालांकि तब तक कुछ बच्चों ने खाना खा लिया था। विषाक्त भोजन करने से बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी।इस घटना की जानकारी मिलने पर बच्चों के परिजन विद्यालय पहुंचे और उन्हें छातापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) में भर्ती कराया।
सीएचसी में मौजूद चिकित्सक सुष्मिता अर्चना ने बताया कि 80 बच्चों को इलाज के लिए यहां भर्ती किया गया था, जिनमें से कुछ बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पांच बच्चों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य का इलाज यहां चल रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित