सुपौल , अक्टूबर 10 -- बिहार में सुपौल जिले में सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शुक्रवार को पान दुकानदार की गोली मार कर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नीरज कुमार मुखिया (25) अपनी पान की दुकान पर बैठा हुआ था। इस बीच उसका आदित्य कुमार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद आदित्य ने नीरज को गोली मार कर घायल कर दिया। घायल दुकानदार को सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित