सुपौल , नवंबर 27 -- बिहार सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने चार लाख नेपाली रुपये के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसबी 45वीं वाहिनी के कमान अधिकारी जे. के. शर्मा ने गुरूवार को बताया कि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये एसएसबी द्वारा सतत रूप से प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर सीमा चौकी सतना के जिम्मेदारी क्षेत्र में, सीमा स्तंभ संख्या 202/3 के निकट नेपाली मुद्रा की संभावित तस्करी की जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर सघमन चेकिंग एवं निगरानी अभियान संचालित किया गया।अभियान के दौरान बुधवार की शाम नेपाल से भारत की ओर आते हुए मोटरसाइकिल सवार को रोक कर उसकी तलाशी ली गयी।तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के पास से चार लाख नेपाली रुपये बरामद किए गए।
श्री शर्मा ने बताया कि बरामद मुद्रा के संबंध में पूछताछ किए जाने पर उक्त व्यक्ति कोई वैध दस्तावेज और संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नेपाल के सुरसरी जिला निवासी किशोर कुमार साह के रूप में की गयी। गिरफ्तार व्यक्ति, बरामद मुद्रा एवं मोटरसाइकिल को अग्रिम वैधानिक कार्रवाई के लिये भीमनगर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित