सुपौल , अक्टूबर 12 -- बिहार के सुपौल जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में द्वितीय चरण में होने वाले चुनाव में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए दस अर्धसैनिक बलों की कंपनिया यहां पहुंच गई है।
पुलिस अधीक्षक शरथ आर एस ने रविवार को यहां बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में 69 अर्धसैनिक बलों की कम्पनियां शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए यहां आई हुई थी।उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कितनी अर्धसैनिक बलों कि जरूरत पड़ेगी, इसका आकलन किया जा रहा है । जिसमें संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त और कहां-कहां अर्धसैनिक बलों को चुनाव में लगाया जाएगा, इस पर कार्य हो रहा है। इसके अनुरूप ही अर्धसैनिक बलों की कंपनियों की मांग रखी जा सकती है।
श्री शरथ ने बताया कि जो अर्धसैनिक बलों की कम्पनियां यहां पहुंची हुई है, उनके जवानों से सुदुर क्षेत्रों एवं शहरी इलाकों में फ्लैग मार्च, पुलिस बलों के साथ कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत - नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च जारी है ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित