सुपौल , नवंबर 28 -- बिहार के सुपौल जिले में गुरुवार देर रात दो अलग- अलग थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कुल 531 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है और तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने बताया है कि रतनपुरा थाना क्षेत्र के समदा गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक चारपहिया वाहन से 315 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से तीन तस्करों मोहन राम, त्रिदीप राम और रंजीत कुमार राम को गिरफ्तार किया गया। ये तीनों किशनपुर और भपटियाही थाना क्षेत्र के निवासी बताये जाते हैं।

इसी दौरान पुलिस ने किशनपुर थाना क्षेत्र स्थित एनएच- 27 टोल प्लाजा के पास भी चेकिंग अभियान चलाया, यहां एक जीप से 216 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। वाहन को जब्त कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार कुल 531 लीटर शराब और दोनों वाहन जब्त कर लिये गये हैं और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने कहा है कि शराब तस्करी पर सख्त निगरानी की जा रही है और जिले में आने- जाने वाले वाहनों की चेकिंग को और तेज किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित