सुपौल, अक्तूबर 13 -- बिहार में सुपौल जिले के डगमारा थाने के अन्तर्गत वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस ने आज सोमवार को एक नेपाली नागरिक को भरे हुए पिस्तौल एवं चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है ।

पुलिस अधीक्षक शरथ आर एस ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर नजर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था । इस क्रम एक व्यक्ति के पास से एक लोडेड पिस्तौल एवं चार कारतूस बरामद किया गया है ।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति नेपाल का नागरिक है और वहां सप्तरी जिले के ललितपुर व्रह्मपुर गांव के वार्ड नंबर 7 का रहने बाला है ।पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित