सुपौल , अक्तूबर 13 -- बिहार में सुपौल जिले के छातापुर थाने के माधोपुर गांव में सोमवार को सुरसुर नदी में डूब जाने से एक पशुपालक की मौत हो गई ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि माधोपुर गांव के वार्ड नंबर 10 का रहने वाला 53 बर्षीय गणेशी यादव भैंस चराने के लिए चारागाह में गया हुआ था। वापस घर लौटते समय भैंस नदी में उतर गई, जिसे बाहर निकालने की कोशिश में उसका पैर फिसल गया और वह नदी के गहरे पानी डूब गया।आस पास के लोगों द्वारा शोर मचाए जाने के बाद वहां काफी संख्या में लोग जमा हो गए और नदी में उसकी तलाश शुरू हुई । इसके बाद काफी मशक्कत से उसके शव को नदी से बाहर निकला गया।
सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित