सुपौल , दिसंबर 21 -- बिहार में सुपौल जिले के राजेश्वरी थानान्तर्गत पुलिस ने सह्निवार देर रात एक चार पहिया वाहन से 783 लीटर विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है।

जिले के पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी शराब की एक बड़ी खेप चार पहिया वाहन से गुजरने वाली है। प्राप्त गुप सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और इसी दौरान जब एक चार पहिया वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें प्लास्टिक के क्ई बोरोन में कुल 783 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है। रात के अंधेरे में वाहन चालक भाग जाने में सफल रहा।

पुलिस अधीक्षक श्री शरथ ने कहा है कि पुलिस ने फिलहाल सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कारवाई में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित