सुपौल , दिसंबर 21 -- बिहार में सुपौल जिले के राजेश्वरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या के मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने तीन अपराधियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनके पास अग्नेयास्त्र और गोलियां बरामद की है । पुलिस अधीक्षक शरथ आर एस ने आज बताया कि 19 दिसंबर को किशुनगंज गांव में अपराधियों ने अरविंद साह की हत्या तेज हथियार से कर दी थी ।इस घटना के आलोक में त्रिवेणीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभाष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर जांच का आदेश दिया गया था । गठित टीम ने इस मामले में तीन आरोपी गजेन्द्र कुमार , संतोष दास और सुर्यनारायण सरदार को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से एक देसी पिस्तौल,एक कारतूस ,एक खोखा एवं एक मोबाईल फोन बरामद किया गया है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने इस हत्या में अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित