सुकमा , नवंबर 24 -- छत्तीसगढ में नक्सल प्रभावित दक्षिण बस्तर क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सोमवारको 15 सक्रिय माओवादियों ने पुलिस और प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। जिला सुकमा में हुए इस सामूहिक आत्मसमर्पण को सुरक्षा बलों की लगातार बढ़ती दबाव, प्रशासनिक पहुंच और पुनर्वास योजनाओं की सफलता का बड़ा परिणाम माना जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आज मिली जानकारी के मुताबिक, आत्मसमर्पित माओवादियों में पीएलजीए बटालियन नंबर 01 के चार हार्डकोर सदस्य शामिल हैं, जो लंबे समय से क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों को अंजाम देने में सक्रिय थे। इनके अलावा विभिन्न इलाकों में सक्रिय अन्य माओवादियों ने भी हथियार छोड़ने का निर्णय लिया। आत्मसमर्पित माओवादियों में पीपीसीएम के चार, एसीएम के दो, पार्टी सदस्य तीन तथा अग्र संगठन से जुड़े छह सदस्य शामिल हैं। इनमें पांच महिलाएँ और 10 पुरुष माओवादी शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित