सुकमा , अक्टूबर 15 -- छत्तीसगढ़ में सुकमा कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने बुधवार को कोंटा विकासखंड का मैराथन दौरा किया और विभिन्न शासकीय संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंटा के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, बिजली-पानी की व्यवस्था में तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने सर्जरी कक्ष और स्टोर रूम को शीघ्र संचालन लायक करने तथा सभी मेडिकल जाँचों और दवाओं की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें विशेष देखभाल उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।

शिक्षा क्षेत्र की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने प्राथमिक शाला इतकल का निरीक्षण किया और बच्चों से सीधा संवाद किया। उन्होंने शिक्षकों को प्रत्येक बच्चे की शैक्षणिक गुणवत्ता और पोषण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित