सुकमा, सितंबर 27 -- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के एक बड़े हथियार निर्माण केंद्र (ऑर्डिनेंस फैक्ट्री) पर छापामार कार्रवाई करते हुए इसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। इस कार्रवाई में नक्सलियों द्वारा हथियारों और विस्फोटकों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली भारी मात्रा में सामग्री और उपकरण बरामद किए गए हैं।

यह ऑपरेशन 26 सितंबर को कैम्प मेट्टागुड़ा से जिला बल और कोबरा 203 वाहिनी की संयुक्त टीम द्वारा किया गया। टीम को ग्राम ईरापल्ली और कोईमेंटा के आस-पास के जंगलों में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिली थी। खोजी अभियान के दौरान लगभग 11 बजे टीम को जंगली पहाड़ियों में यह छुपी हुई फैक्ट्री मिली।

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक,"यह फैक्ट्री नक्सलियों को बड़े पैमाने पर हथियार और विस्फोटक सप्लाई करने का एक प्रमुख केंद्र थी। इसके ध्वस्त होने से उन्हें गहरा झटका लगा है और भविष्य में होने वाले बड़े हमलों को रोकने में मदद मिलेगी।"बरामद सामग्री में वर्टिकल मिलिंग मशीन, बेंच वाइस, बीजीएल लांचर और खाली शेल, हैंड ग्राइंडर, लकड़ी के राइफल बट, ट्रिगर मैकेनिज्म, सोलर बैटरी, ड्रिलिंग बिट, आईईडी पाइप्स और हथियार निर्माण से जुड़ा भारी मात्रा में अन्य सामान शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित