अमृतसर , नवंबर 27 -- सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर की शहीदी की 350वीं बरसी के उपलक्ष्य में, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने भाई जैता जी द्वारा दिल्ली से श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शीश को श्री आनंदपुर साहिब लाने की याद में दिल्ली से शुरू किया 'सीस मार्ग नगर कीर्तन' गुरुवार को गुरुद्वारा श्री सीस गंज साहिब अंबाला से जीरकपुर के लिए रवाना हुआ।
नगर कीर्तन के रवाना होने से पहले, गुरुद्वारा साहिब में एक धार्मिक दीवान का आयोजन किया गया, जिसमें रागी जत्थों ने गुरबाणी कीर्तन किया और धर्म प्रचार समिति के कथावाचक ने संगत को शहादत के इतिहास से जोड़ा। शुरुआत में आयोजकों ने पंज प्यारे साहिबों, निशानची सिंहों और प्रमुख हस्तियों को सिरोपा देकर सम्मानित किया। अंबाला से जीरकपुर तक नगर कीर्तन का विभिन्न पड़ावों पर संगत द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। शुक्रवार को यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा शीश गंज साहिब, जीरकपुर से शुरू होकर गुरुद्वारा बिबानगढ़ साहिब, श्री कीरतपुर साहिब पहुंचेगा, जहां प्रमुख हस्तियों द्वारा नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित