, Oct. 29 -- दमिश्क, 29 अक्टूबर (वार्ता/शिन्हुआ) सीरिया के तटीय एवं दक्षिणी क्षेत्रों में मंगलवार देर रात ग्रेनेड विस्फोट एवं मोर्टार हमलों सहित कई घटनाएं हुईं। यह जानकारी सरकारी समाचार एजेंसी 'सना' और निजी 'सीरिया टीवी' ने बुधवार को दी।
तटीय प्रांत लताकिया के क़नैनीस इलाके में एक हमलावर ने पुलिस स्टेशन के पास हथगोला फेंका जिसके बाद विस्फोट हुआ। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने स्थिति पर तुरंत नियंत्रण प्राप्त किया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
हमलावर को कथित रूप से गिरफ्तार किया गया है तथा अधिकारियों ने हमले की जांच शुरू कर दी है।
गृह मंत्रालय के एक सूत्र ने 'सना' को बताया कि दक्षिणी प्रांत स्वेदा में सशस्त्र समूहों ने कल रात अल-मटौना गांव में एक सुरक्षा चौकी पर मोर्टार गोले और मशीनगन से गोलीबारी की। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन इस हमले से प्रांत में अस्थिरता की चिंता बढ़ गई है जहां जुलाई से छिटपुट सशस्त्र झड़पें हो रही हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित