दमिश्क , नवंबर 28 -- सीरिया की राजधानी दमिश्क के दक्षिण-पश्चिम बॉर्डर पर मौजूद बैत-जिन्न शहर में शुक्रवार तड़के इजराइली हमलों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी।
सीरिया के टीवी चैनल अल-अखबारिया के अनुसार इन हवाई हमलों के बाद कई लोग मलबे में भी दबे हुए हैं। इलाके में इजराइल के ड्रोन की मौजूदगी के कारण बचाव कार्य प्रभावित हुआ है।
रिपोर्ट के अनुसार, इसराइल के कुछ सैनिक गश्त करते हुए बैत जिन्न पहुंच गए, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया। दोनों गुटों के बीच गोलीबारी हुई। सैनिकों को वापस लौटना पड़ा, जिसके बाद हवाई हमले शुरू हो गये।
अल-अखबारिया ने चिकित्सीय सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि एक महिला का शव 11 अन्य घायल लोगों के साथ अल-मुवासात अस्पताल लाया गया। घायलों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल था।
रिपोर्ट में बताया गया कि बैत जिन्न में इसराइली हमलों और ड्रोन्स की उपस्थिति के बाद कई परिवार आसपास के शहरों और गांवों का रुख़ करने के लिए भी मजबूर हुए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित