नयी दिल्ली, सितंबर 26 -- राजभाषा हिंदी के संवर्धन और प्रचार-प्रसार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को सीजीओ परिसर, दिल्ली स्थित बल मुख्यालय में "हिंदी समारोह" का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने की।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और माता शारदा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण से हुआ। इसके बाद केंद्रीय विद्यालय, सीमा सुरक्षा बल, छावला की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु महानिदेशक ने उन्हें स्मृति-चिह्न और नगद पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर महानिदेशक ने राजभाषा अपील का विमोचन किया और वर्षभर हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न फ्रंटियर मुख्यालयों, प्रशिक्षण संस्थानों और निदेशालयों को राजभाषा शील्ड से सम्मानित किया। फ्रंटियर मुख्यालय श्रेणी में पंजाब, मेघालय और राजस्थान क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। प्रशिक्षण संस्थानों में बीएसएफ अकादमी ग्वालियर, केंद्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय इंदौर और सहायक प्रशिक्षण केंद्र इंदौर ने शीर्ष तीन स्थान प्राप्त किए। निदेशालय श्रेणी में प्रशासन, कार्मिक और रसद निदेशालय को सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 28 कार्मिकों को नगद पुरस्कार, प्रशस्ति-पत्र और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
अपने संबोधन में महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने कहा कि राजभाषा हिंदी हमारी एकता की पहचान है और सरकारी कार्यों में इसका प्रयोग दक्षता बढ़ाने के साथ भारतीयता की भावना को प्रबल करता है। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और अधिकारियों व कार्मिकों को अधिकाधिक कार्य हिंदी में करने के लिए प्रेरित किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित