पिथौरागढ़ , अक्टूबर 10 -- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ स्थित नैनी सैनी हवाई अड्डा (एयरपोर्ट) का जल्द उच्चीकरण किया जाएगा। इसे स्तर-2 से स्तर-3 में उच्चीकृत किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट के उच्चीकरण का फैसला किया गया है।

इसे स्तर-2 से स्तर-3 में बदलने का निर्णय लिया गया है। शासन की स्वीकृति मिलने के बाद इसे 42 सीटर (2सी) से 72 सीटर (3सी) श्रेणी में उच्चीकृत किये जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है।

पिथौरागढ़ जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए आवश्यक तकनीकी सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है। माना जा रहा है कि उच्चीकरण कार्रवाई पूरी होने के पश्चात् इस एयरपोर्ट से 72 सीटर विमानों का संचालन शुरू हो जाएगा।

साथ ही अनुमान है कि इस प्रक्रिया के बाद पिथौरागढ़ सहित समूचे कुमाऊँ मंडल में हवाई सेवाओं का विस्तार होगा तथा पर्यटन एवं क्षेत्रीय विकास को नई गति मिल सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित