नयी दिल्ली , नवंबर 17 -- केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने सोमवार को उम्मीद जताई कि मौजूदा वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष कर संग्रह का लक्ष्य हासिल कर लिया जायेगा।
श्री अग्रवाल ने यहां भारत मंडपम में भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के दौरान सीबीडीटी के करदाता अलाउंज का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "चालू वित्त वर्ष में 01 अप्रैल से 10 नवंबर तक प्रत्यक्ष कर संग्रह में 6.99 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हम लक्ष्य हासिल करने की दिशा में काम कर रहे हैं।"उन्होंने कहा कि जिन करदाताओं और व्यक्तियों के लिए ऑडिट किया हुआ रिटर्न भरने की आवश्यकता है उनके लिए अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। उम्मीद है कि इस तारीख तक स्थिति और स्पष्ट हो जायेगी, और विभाग लक्ष्य हासिल करने में सफल रहेगा।
आयकर रिफंड में हो रही देरी के बारे में पूछे जाने पर श्री अग्रवाल ने कहा कि जैसे-जैसे प्रक्रिया आगे बढ़ रही है लोगों को उनका रिफंड दिया जा रहा है। सीबीडीटी का प्रयास है कि पहले ही सारी चीज स्पष्ट कर ली जाए और बाद में किसी तरह की कोई समस्या ना हो।
उन्होंने कहा कि कम रिफंड का एक कारण यह भी हो सकता है कि सरकार द्वारा किए गए सुधारों के बाद लोगों ने रिफंड के दावे कम किये हों। हालांकि उन्होंने पूछे जाने पर यह नहीं बताया कि दावे कितने कम हुए हैं।
श्री अग्रवाल ने कहा कि नए आयकर कानून के लिए सीबीडीटी की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है। नये फॉर्म डिजाइन करने का काम जनवरी तक पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा बदलाव होगा क्योंकि नये कानून में भाषा बिल्कुल सरल रखी गई है और इसका उद्देश्य यह है कि करदाताओं को आसानी हो।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित