नयी दिल्ली , अक्टूबर 03 -- केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को गांधीनगर (गुजरात) स्थित रक्षा लेखा महानियंत्रक (सीजीडीए) के एकीकृत वित्तीय सलाहकार (आईएफए) के एक लेखा परीक्षक और नांदेड़ (महाराष्ट्र) के हिंगोली गेट स्थित मंडल रेलवे अस्पताल के मुख्य कार्यालय अधीक्षक (ओ.एस.) को रिश्वतखोरी के दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है।

पहले मामले में, गिरफ्तार लेखा परीक्षक अशोक कुमार जादव पर आपूर्ति आदेश जारी करने की फाइल को मंजूरी देने के लिए अनुचित लाभ के रूप में 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है।

सीबीआई ने 30 सितंबर को जाल बिछाया और आरोपी को 3.5 लाख रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर पुणे की एक अदालत में पेश किया गया।

दूसरे मामले में, सीबीआई ने हिंगोली गेट, नांदेड़ स्थित मंडल रेलवे अस्पताल के मुख्य कार्यालय अधीक्षक (ओ.एस.) लक्ष्मीशंकर मथुराप्रसाद को गिरफ्तार किया। उन्होंने शिकायतकर्ता से 91,576 रुपये के लंबित बिल भुगतान के लिए 25,000 रुपये का अनुचित लाभ मांगा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित