नयी दिल्ली , अक्तूबर 15 -- केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने महाराष्ट्र के नासिक में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) विभाग के एक अधीक्षक को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने आरोपी के आवास और कार्यालय से 19 लाख रुपये नकद और कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

सीबीआई ने बताया कि आरोपी अधीक्षक ने एक निजी कंपनी के खिलाफ आईजीएसटी इनपुट मामले में कार्रवाई न करने के बदले शुरू में 50 लाख रुपये की अवैध मांग की थी, जिसे बाद में घटाकर 22 लाख रुपये कर दिया गया। शिकायतकर्ता से आरोपी ने 14 अक्तूबर को पांच लाख रुपये और 17 अक्तूबर को शेष 17 लाख रुपये देने को कहा था।

जांच एजेंसी ने 14 अक्तूबर को जाल बिछाया और आरोपी को नासिक स्थित कार्यालय के बाहर रिश्वत की राशि स्वीकार करते हुए गिरफ्तार कर लिया। उसी दिन उसके घर और कार्यालय में तलाशी ली गई, जिसमें 19 लाख रुपये नकद मिले।

सीबीआई ने कहा कि आरोपी को पुणे की स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। एजेंसी ने कहा कि बरामद दस्तावेजों की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित