नारायणपुर, अक्टूबर 10 -- 30वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप (राजमाता जिजाबाई ट्रॉफी) के फाइनल राउंड में हरियाणा ने शुक्रवार को पंजाब को 7-3 के आकर्षक अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड में सुबह 8:30 बजे शुरू हुए इस मुकाबले में हरियाणा की टीम ने पहले ही हाफ में मैच का रुख अपने पक्ष में कर लिया।

पहले हाफ में हरियाणा ने आक्रमण का जबरदस्त तूफान खड़ा करते हुए पंजाब की डिफेंस को पूरी तरह से बेबस कर दिया। नेहा ने तीसरे और आठवें मिनट में लगातार दो गोल करके टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद सानिया ने दसवें मिनट में तीसरा गोल दागकर पंजाब पर दबाव और बढ़ा दिया। विपांशी ने 34वें मिनट में चौथा गोल करके हरियाणा की बढ़त को और बढ़ाया, जबकि सानिया ने 40वें मिनट में अपना दूसरा गोल करके पहले हाफ का स्कोर 5-0 तक पहुंचा दिया।

दूसरे हाफ में पंजाब ने जवाबी हमला शुरू किया और तीन गोल करके वापसी की कोशिश की, लेकिन हरियाणा ने भी अपना दबाव बनाए रखा। नेहा ने 53वें मिनट में हैट्रिक पूरी करते हुए टीम का छठा गोल दागा, जबकि विपांशी ने 64वें मिनट में अपना दूसरा गोल करके मैच का अंतिम स्कोर 7-3 तय किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित