सीतापुर , दिसंबर 31 -- उत्तर प्रदेश में सीतापुर की जिला कचहरी में विगत 23 दिसंबर को पेशी पर आया एक कैदी सिपाही का हाथ छुड़ाकर भाग निकला था. उसे आज बुधवार को बहुगुणा चौराहे की सर्विस लेन पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनायक भोसले ने बुधवार शाम बताया कि 23 दिसंबर को लव कुश मिश्रा ग्राम कोडर थाना बिसवन एक अभियोग के मामले में जिला जेल से पेशी पर न्यायालय लाया गया था,जब वह न्यायालय में पेश होने जा रहा था, तभी वह सिपाही को चकमा देकर फरार हो गया था। बीते आठ दिनों से उसकी तलाश की जा रही थी। आज पुलिस की कई टीमों ने उसको बहुगुणा चौराहे की सर्विस लेन पर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
इस अभियुक्त पर काफी अभियोग दर्ज है और इस पर 25000 का इनाम भी घोषित किया गया है। इसके पेशी से भाग जाने पर तीन आरक्षी के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। पुलिस इसे न्यायालय में पेश करके अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित