सीतापुर, सितंबर 30 -- उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के सिधौली क्षेत्र में एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को एक पुलिस उपनिरीक्षक को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि चौड़िया चौकी पुलिस इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार शर्मा को मंगलवार दोपहर बाद 10000 की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

उन्होने बताया कि ग्राम सराव में लखनऊ निवासी मोइनुद्दीन का आम का बाग है। उस आम के बाग को पंकज कुमार सिंह चौहान ने आम की फसल के लिए इस वर्ष फसल के हिसाब से लिया था। मोइनुद्दीन ने पंकज चौहान पर रुपया बाकी होने का आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दिया था। सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार लगातार पंकज सिंह चौहान से मुकदमा समाप्त करने के एवज में रुपया मांग रहे थे।

पंकज कुमार सिंह ने एंटी करप्शन लखनऊ को इसकी सूचना दी और उन्होंने आज दोपहर चौड़िया चौकी इंचार्ज को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित