सीतापुर , अक्टूबर 30 -- उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के शहर गल्ला मंडी में गुरुवार को धान खरीद न होने के कारण वहां पर मौजूद किसानों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया और नारेबाजी करने लगे। किसlनेl की मांग थी कि उनका धन खरीदा जाए। पिछले नौ दिनों से केवल एक ट्राली धान की खरीद की गई है .वहां पर लोग धान में नमी के कारण खरीदने में आनाकानी कर रहे हैं/ मामले की सूचना जब प्रशासन को मिली, तो एसडीएम सदर धमानी दास धमनी एफ दास और डिप्टी आर.एम.ओ. मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत कर उन्हे आश्वासन दिया कि मंडी में धान की खरीद की जाएगी।

किसानों के साथ प्रदर्शन कर रहे किसान नेता गुरपाल सिंह ने बताया कि पिछले नौ दिनों से किसान अपना ध्यान लेकर मंडी में आए हुए हैं लेकिन इसकी खरीदारी सरकार अपने धान क्रय केदो पर नहीं कर रही है. ऐसी स्थिति में किसानों को बहुत परेशानी हो रही है. अगर यह समस्या और चली तो हम सभी किसान धान की ट्राली लेकर लखनऊ रवाना होंगे. वहां पर अधिकारियों से अपनी पीड़ा बयां करेंगे. यहां पर प्रशासन हमारी समस्या को नहीं देख रहा है।

इस पर अधिकारी डिप्टी आर एम ओ ने आश्वासन दिया की आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है. खरीददारी धान की पूरी की जाएगी. काफी देर हंगामा चलने के बाद किसानों का धरना प्रदर्शन एवं नारेबाजी समाप्त हुई. दूसरी और धन क्रय केंद्र पर तैनात कर्मचारियों का कहना है कि धान में नमी अधिक थी. बार-बार किसानों से यही अनुरोध किया जा रहा था की धान को थोड़ा सुखाकर लाएं. जिससे किसानों को धान क्रय केदो पर किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित