सिरसा , अक्टूबर 31 -- हरियाणा के सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आगामी सात और आठ नवम्बर को विज्ञान संकाय की ओर से दो दिवसीय विज्ञान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
इस आयोजन में भाग लेने के लिए पंजीकरण चार नवंबर तक नि:शुल्क किया जा सकता है। 'साइंस कॉन्क्लेव-2025 : अनफोल्डिंग डिस्कवरीज़ एंड एडवांसिंग एजुकेशन (उड़ान)' शीर्षक से यह आयोजन किया जाने वाला है।
विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार के कुशल मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से आयोजित यह का विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्याथिज़्यों के लिए वैज्ञानिक सोच, सृजनशीलता और नवाचार को प्रोत्साहित करने का एक बड़ा अवसर साबित होगा।
आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ. मंजू नेहरा ने बताया कि यह कॉन्क्लेव विद्याथिज़्यों को अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा प्रदशिज़्त करने और ज्ञान-विनिमय का उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में विज्ञान प्रदशज़्नी, निबंध लेखन, मॉडल प्रस्तुति, पोस्टर मेकिंग, शोध एवं शिक्षण प्रदर्शन जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित